- भिवानी,30 जुलाई : रोटरी क्लब भिवानी के पौधारोपण अभियान के तहत रोटेरियन ने टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। क्लब के प्रधान डाक्टर वेद प्रकाश अग्रवाल और डाक्टर जीएन त्रिपाठी ने पहला पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। स्कूल के प्राचार्य डाक्टर डीपी कौशिक के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में रोटेरियन नवीन जिंदल और क्लब के पूर्व प्रधान डाक्टर एनके गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि डाक्टर जीएन त्रिपाठी ने कहा कि पौधे जीवन का आधार हैं। इसलिए हमें हर अवसर पर पौधे लगाने चाहिए। उन्होने कहा कि दुर्भाज्य है कि पेड़ोंं की तेजी से कटाई की जा रही है। ऐसे में वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ अधिक से अधिक लगाने चाहिए। उन्होने कहा कि पेड़ों की कमी के कारण वातावरण प्रदुषित हो रहा है और मौसम का भी संतुलन बिगड़ता जा रहा है। क्लब के प्रधान डाक्टर वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत रोटरी क्लब कई चरणों में पौधारोपण करेगा। उन्होने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज मनुष्य का जीवन अनेक बीमारियों से घिरा हुआ है। जिसका कारण स्वयं हम है, हमने अपनी तरक्की के लिए अंधाधुंध वृक्षों को काटना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से न केवल हमारा अस्तित्व खतरे में है। हर साल दस अरब पेड़ काटे जा रहे हैं, जिनके अनुपात में पेड़ लगाए नहीं जा रहे हैं। डाक्टर अग्रवाल ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि क्लब की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में आज की टीआईटी स्कूल की प्राइमरी विंग में जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।