- फसल गिरदावरी और मंडी में खरीद शुरू करवाने को लेकर ज्ञापन देंगे आप कार्यकर्ता : डॉ. सुशील गुप्ता
- पंजाब की तर्ज पर किसानों को मुआवजा दे खट्टर सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता
चंडीगढ़, 10 अप्रैल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश के 22 जिलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गेहूं की खराब फसल की गिरदावरी करवाने और मंडियों में फसल आवक की खरीद शुरू करवाने को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन देंगे.
उन्होंने कहा कि खराब फसल की गिरदावरी का काम बहुत ही मंद गति से हो रहा है. पूरे हरियाणा के 6131 गांव में लगभग 20 लाख एकड़ फसल खराब की जानकारी सामने आई है. लगभग 3 लाख किसानों ने पोर्टल पर सूचना अपलोड की है. इसमें से केवल एक लाख एकड़ की गिरदावरी हुई है. पटवारी खेतों तक पहुंच नहीं रहे हैं. जबकि केवल 5 दिन का समय बाकी है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से गिरदावरी का काम चल रहा है, किसान असमंजस में हैं कि फसल को मंडियों तक पहुंचाएं या गिरदावरी का इंतजार करें.
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मंडियों में गेहूं की फसल में नमी बताकर खरीद नहीं हो रही है. अभी तक हजारों क्विंटल गेंहू मंडियों में पहुंच चुका है. जिसमें नमी बताकर खरीद शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार मंजूरशुदा नमी की मात्रा को 12% से बढ़ाकर 15% करके किसानों को राहत देने का काम करे. वहीं उन्होंने कहा कि पोर्टल पर किसानों ने जो भी जानकारी अपलोड की है, उसको आधार मानकर ही मुआवजे की राशि निर्धारित करनी चाहिए. अगर, गिरदावरी नहीं हुई तो इसका खामियाजा भी किसानों को भुगतना पड़ेगा.
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बैसाखी से पहले फसल मुआवजा जारी करने की घोषणा की है. वहीं हरियाणा के किसानों को मुआवजे के लिए मई तक इन्तज़ार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि गिरदावरी के काम में तेजी लाकर जल्द से जल्द पंजाब सरकार की तर्ज पर किसानों को मुआवजा देने का काम करें.