- सिरसा,17 जुलाई : राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जनता एक तरफ पानी की मार तो दूसरी तरफ महंगाई की मार को झेल रही है। अब न सिर्फ थाली का खाना महंगा हो गया है बल्कि खाने की थाली से दाल, सब्जी तक गायब हो चुकी है। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। जो टमाटर किसान से 2 रुपये किलो भी कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था वो आज कहीं 200 तो कहीं-कहीं 300 के पार बिक रहा है। 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर वही है जो किसान से 2 रुपये किलो में खरीदा गया था। आम गरीब की रसोई में रोज़ इस्तेमाल होने वाली सारे चीजें महंगाई की भेंट चढ़ गई हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई से कर्राह रही जनता की आवाज़ क्यों नहीं सुन रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं। यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपये हुआ तो भाजपा नेता सिर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते थे, अब सिलेंडर का दाम 1100 रुपये के पार चला गया है तो भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद हो गयी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चौपटा में आयोजित ‘हाथ से हाथ जोड़ो” जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भारी बारिश के बावजूद मौजूद लोग दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य वक्ताओं का भाषण सुनते रहे।
- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग वर्ष 2014 से 2019 के पांच साल में बीजेपी से जितना दुखी थी, उससे दोगुना आज बीजेपी-जेजेपी सरकार से दुखी हैं। आज हरियाणा में नौजवान पीढ़ी को सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलनी पड़ रही है। कौशल निगम के माध्यम से सरकार ने पक्की नौकरियों को कच्ची नौकरी में बदल दिया। जिसके कारण हताशा में हरियाणा का युवा नशाखोरी के चंगुल में फंस रहा है। हरियाणा आज भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, नशाखोरी में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के जनसंवाद की विफलता और आज ऐलनाबाद में हाथ से हाथ जोड़ो की सफलता हरियाणा में बदलाव का प्रतीक है। इस जनसभा को पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल,पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा व सुमित बेनीवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।