- मंत्री के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से महिला कोच को किया गया सस्पेंड
- पीड़ित के साथ खड़ा होने के बजाय उसे प्रताड़ित कर रही खट्टर सरकार
- बेटियों की सुरक्षा करने में असमर्थ खट्टर सरकार
- जूनियर महिला कोच की नौकरी बहाल करे खट्टर सरकार
चंडीगढ़, 18 अगस्त
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने शुक्रवार को जूनियर महिला कोच के समर्थन में बयान जारी खट्टर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मंत्री संदीप के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से जूनियर महिला कोच को सस्पेंड किए जाने पर खट्टर सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने महिला कोच को उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की सजा दी है। इससे पता चलता है कि खट्टर सरकार महिलाओं का कितना सम्मान करती है। इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी जूनियर महिला कोच के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार पीड़ित के साथ खड़ा होने के बजाय उसे प्रताड़ित कर रही। मंत्री के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से महिला कोच को सस्पेंड करना अस्वीकार्य है। खट्टर सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में असमर्थ है। गीता में भी लिखा है की जिस दरबार मे एक नारी का अपमान हो और शासक देखता रहे उसका पतन निश्चित है। इसी प्रकार अब भाजपा का भी पतन होना निश्चित है।
उन्होंने कहा कि आठ महीने पहले भाजपा के मंत्री संदीप सिंह ने जूनियर महिला कोच के साथ यौन उत्पीड़न किया था। खट्टर सरकार ने आरोपी मंत्री पर कार्रवाई करने और उसे मंत्री पद से बर्खास्त करने की बजाय महिला जूनियर कोच को ही सस्पेंड कर दिया। खट्टर सरकार ने महिला कोच को सुरक्षा देने की बजाय, उसकी नौकरी भी छीन ली। जबकि दूसरी तरफ संदीप सिंह मंत्री पद पर बरकरार है और आरोपी होने के बावजूद 15 अगस्त पर झंडा फहरा रहे थे। इस देश में बेटियों और झंडे की अस्मत की क्या कीमत वो संसद के उद्घाटन के दिन पूरी दुनिया ने देखी थी, जब बेटियां पैरों के नीचे रौंदी जा रही थी। उन्होंने सीएम खट्टर से बेटियों के अधिकार सुनिश्चित करने और जूनियर महिला कोच की नौकरी बहाल करने की मांग की।