- कहा – सरकार केवल धरना देने और जो आपको समर्थन देने आए उन लोगों द्वारा फोटो खिंचवाने और भाषण देने से समझने वाली नहीं है
- हरियाणा की बेटियों के साथ कोई अन्याय करे तो सभी को राजनीति से ऊपर उठ कर यह लड़ाई लड़नी चाहिए
4 मई,नई दिल्ली
हरियाणा बंद करने की कॉल की जाए और दिल्ली जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएं तो दिल्ली को जाने वाली सब्जी, दूध, वाहन और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बंद हो जाएंगी तो सरकार को एक में ही समझ आ जाएगा कि जो वो कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं अगर हरियाणा की भाजपा सरकार यौन शोषण के आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई कर देती तो आज यह नौबत नहीं आती और बृज भूषण के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई हो जाती कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर डिनर करने के बाद उम्मीद है कि पार्टी में नए चेहरे शामिल होंगे, पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा- अभी तो यात्रा की शुरूआत है जब वो 4300 कि.मी. की यात्रा तय कर लेंगे तब देखना कि हरियाणा में कितना बड़ा परिवर्तन होगा और कितने लोग पार्टी में शामिल होंगे अब इनेलो की रेल चल पड़ी है जो चढ़ जाएगा वो पार हो जाएगा, अब तो इनेलो में कोई उतरने वाला नहीं है अब तो सिर्फ पढ़ने वाले ही हैं रोहतक, 4 मई. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने वीरवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि धरनारत पहलवानों ने प्रधानमंत्री को एक चि_ी लिख कर मांग की थी कि कुश्ती संघ के प्रधान बृज भूषण ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया है इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लेकिन बजाय अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के, ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने बेहद निम्न स्तर की कार्रवाई करते हुए पुलिस को पहलवानों पर बर्बरता करने के आदेश दे दिए. कल रात को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के साथ पुलिस ने हाथापाई की, दुर्व्यवहार किया और उन्हे भद्दी गालियां दी. पुलिस वालों ने शराब पी रखी थी. अभय सिंह चौटाला ने पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की. इनेलो नेता ने कहा कि जब वो जंतर-मंतर पर धरने को समर्थन देने गए थे तब भी यह कहा था कि सरकार केवल धरना देने और जो आपको समर्थन देने आए उन लोगों द्वारा फोटो खिंचवाने और भाषण देने से समझने वाली नहीं है. सरकार को उसी की भाषा में समझाना पड़ेगा. इसके लिए पूरे हरियाणा के लोगों को सख्त कदम उठाना पड़ेगा. उन्होंने दोबारा फिर सभी खाप पंचायतों, सामाजिक संगठनों और सभी राजनीतिक पार्टियों से आह्वान किया कि इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं। अगर वो पहल नहीं करते हैं तो हम अपनी तरफ से सर्वदलीय बैठक के लिए सभी को लिखेंगे और एक ठोस निर्णय लेंगे जिससे सरकार को चेताया और समझाया जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों के साथ कोई अन्याय करे तो सभी को राजनीति से ऊपर उठ कर यह लड़ाई लड़नी चाहिए. अगर हरियाण बंद करने की कॉल की जाए और दिल्ली जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए जांए तो दिल्ली को जाने वाली सब्जी, दूध, वाहन और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बंद हो जाएंगी तो सरकार को एक दिन में ही समझ आ जाएगा कि जो वो कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं. पूरे देश में हरियाणा से महिला खिलाडिय़ों की सबसे ज्यादा भागीदारी है, अगर इन महिला पहलवानों को अब भी न्याय नहीं मिला तो लोग अपनी बेटियों का खेलों में जाना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा की भाजपा सरकार यौन शोषण के आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई कर देती तो आज यह नौबत नहीं आती और बृज भूषण के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई हो जाती. लेकिन बृज भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से यौन शोषण के आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह और उस जैसे भाजपा सरकार में बैठे अन्य आरोपियों के हौसले और भी बढ़ जाएंगे. पत्रकार द्वारा इस पूरे मामले को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित होने के आरोप लगने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर यह कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है तो होता रहे, यहां बात हमारी बहन-बेटियों की है। बृज भूषण का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. अब तो नया प्रधान बनना है और वो वोटों द्वारा चुना जाएगा. जब मैं ओलंपिक संघ का प्रधान बना था तब मेरे खिलाफ भी कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन मतदाताओं ने मुझे जिताया. यात्रा के दौरान बुधवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर डिनर करने के बाद उम्मीद है कि पार्टी में नए चेहरे शामिल होंगे, पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो यात्रा की शुरूआत है जब वो 4300 कि.मी.
09:35 PM