संतो की वाणी अमर होती है, संतो के दिखाए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 10 अप्रैल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कुरूक्षेत्र जिला में पिहोवा स्थित जुरासी गुरुद्वारा साहिब पहुँच कर बाबा मान सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी. उन्होंने बाबा मान सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मान सिंह जी के साथ उनका गहरा नाता रहा है. बाबा मान सिंह जी सदैव समाज की भलाई, जन-जन के जीवन को सुखमय करना, वंचितों व जरूरतमंदों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के बारे में ही सोचते थे. समाज सेवा के लिए संत बाबा मान सिंह को हमेशा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों व साध संगत के साथ हैं.
संतो की वाणी अमर होती है, संतो के दिखाए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि
मनोहर लाल ने कहा कि बाबा मान सिंह जी का शरीर दुनिया से गया है, लेकिन उनकी वाणी, उनके विचार हमारे पास है. संतों की वाणी अमर होती है और यह अमरता केवल ऐसे व्यक्तित्व को प्राप्त होती है, जो सदैव जन कल्याण के लिए काम करते हैं. इसलिए हम सभी को संतो के दिखाए रास्ते पर चलते रहना है, यही संतों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी.
शोक सभा में सांसद नायब सिंह, विधायक सुभाष सुधा, राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, बाबा गुरूविंदर सिंह मांडीवाले, साध्वी देवा ठाकुर सहित अनेक संत समाज और गणमान्य लोगों ने भी श्रृद्धांजलि अर्पित की है.