कर्फ्यू से कस्बों में घरेलू सामान का टोटा ,दुकाने रही बंद
- गुरुग्राम,मेवात,1 अगस्त : राजस्थान की सीमा के साथ लगते हुए मेवात के नल्हड़ शिव मंदिर की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है । भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल को मेवात के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है और मेवात पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है । लगातार पुलिस के अधिकारी सीआरपीएफ के कमांडेंट सड़कों पर गश्त कर रहे हैं जिससे किसी प्रकार की कोई और घटना न घटे इस को लेकर सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से अपील की केवल अपने घरों में रहे वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से मेवात में भाईचारे को कायम रखने के लिए मुस्लिम एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिससे मेवात में भाईचारा ना बिगड सके।
- कई कस्बों में कर्फ्यू से दूध घरेलू सामान की रही परेशानी
- बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से मेवात में कर्फ्यू लगा दिया गया है जिससे के चलते प्रातः कुछ कस्बों में दूध और घरेलू सामान की परेशानी रही लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई दूध और घरेलू सामान आसानी से उपलब्ध हो सका।
- मुस्लिम हिंदू के भाईचारे को कायम रखने के लिए प्रयासरत – आफताब अहमद
- मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी के विधायक आफताब अहमद ने कहा हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और जो घटना सोमवार को घटी उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं और दोनों समाज के प्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि वे भाईचारे को कायम रखने के लिए आगे आए।