- मेवात में धर्मांतरण, लव जिहाद को पूरी तरह से रोकने की भी बात विहिप के अंर्तराष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कही
- मेवात के हिंदू अपने आप को सुरक्षित समझेें, सभी को संगठित होकर रहने की जरुरत है
फिरोजपुर झिरका
विश्व हिंदू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा मेवात भगवान श्रीकृष्ण एवं राम की भूमि है. इस पर गोहत्या किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी. मेवात में चंद गोतस्कर एवं गोहत्यारे इस घिनौने काम को कर हिदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैंं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार एवं प्रशासन को सख्त कार्रवाही करने की जरुरत है. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि गोहत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
तिजारा रोड पर अरावलियोंं की गोद में बने पांड़व कालीन शिवमंदिर पर देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद सुरेंद्र जैन ने अग्रसैन मंदिर पर मेवात के बजरंग दल, आरएसएस एवं विभिन्न हिंदू संठगनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने कहा मेवात देव भूमि है. यह धार्मिक होने के साथ- साथ ऐतिहासिक भी है. इस पर कुछ लोगाों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धर्मांतरण पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा मेवात के नल्हड़ में जहां एक ओर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्ध करने से रोका था वहीं दूसरी ओर सिंगार के श्रृंगार किया था. मेवात के फिरोजपुर झिरका का झिरकेश्वर महादेव मंदिर जो कि संपूर्ण भारत में प्रशिद्ध है.
उन्होंने कहा हरियाणा एवं राजस्थान के क्षेत्र में गोहत्या करने वालों पर दोनों ही प्रदेशों के प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जाएगा. जबकि हरियाणा के क्षेत्र में प्रशासन इन पर शिकंजा कस रहा है. उन्होंने कहा लव जिहाद, भूमि जिहाद पर भी रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा मेवात के हिंदुओं को किसी से भी डरने एवं दबने की जरुरत नहीं है. इनके साथ पूरी विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खड़ा है. उन्होंने कहा 14 अप्रैल 2024 को सूर्य उत्तरायण होने पर उसकी किरणें अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के गर्भ पर पड़ेंगी.
पुन्हाना, पिनगवां, नूंह, फिरोजपुर झिरका, दोहा, साकरस, रावली, नगीना, नौगांव, रामगढ़ अलवर, मरोड़ा, भादस, सहित कई कस्बों एवं गावों के हिंदू संगठनों के पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस अवसर पर विहिप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आलोक कुमार, भाजपा के नूंह जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सुदर्शन शर्मा, उमेश आर्य, श्याम सुंदर पिनगवां, एमड़ीए के सदस्य डा0 महेंद्र्र गर्ग, शिव कुमार बंटी, वेद हंस, डा0 यतेंद्र गर्ग, पंकज महेश्वरी, धर्मेंद्र सोनी, रतन गोयल, पार्षद महेंद्र कौशिक, सुनील जैन, अंशुल सैनी, जितेंद्र गुप्ता, रमेश आर्य, सहित काफी व्यक्ति मौजूद रहे.