देश प्रेम को समर्पित महा का शुभआरंभ
- गुरुग्राम 18 जुलाई : हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा आजादी की अमृत उत्सव के सरवण काल में 22 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस के सम्मान के अवसर पर एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मध्य नजर 1 माह राष्ट्रप्रेम की भावना और आगे बढ़ने के उद्देश्य समर्पित करने का निर्णय लिया है।
- उन्होंने कहा मौजूदा परिवेश में स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित और जनहित में समर्पण भावना से कार्य करने की अधिक आवश्यकता है जिसके चलते जन-जन में राष्ट्रप्रेम के जज्बे को और मजबूत किया जा सके । पूर्व डीजीपी सीन मधुर ने कहां 1 महीने भर के इस लगातार प्रयास से देश में अमूल परिवर्तन आएगा और देश और अधिक शक्तिशाली के रूप में उभर कर आएगा ।
- हिंदुस्तान विश्व की महान शक्ति बनने की तरफ अग्रसर है
- हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा, देश मजबूती की ओर बढ़ रहा है और हमें इस समय राष्ट्रप्रेम को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है । उन्होंने देश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि दिल से जुड़ कर देश प्रेम की भावना को और मजबूती प्रदान करें । पूर्व डीजीपी ने कहा सादर इंडिया एवं तिरंगा सेना में हर व्यक्ति अपना योगदान दें जिससे समाज में तिरंगा सेना मजबूत हो सके।
- सादर इंडिया एवं तिरंगा, सेना राष्ट्र को मजबूत करने के लिए चलाई गई अभियान
- पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहां देश को मजबूत करने के लिए सादर इंडिया एवं तिरंगा सेना के बैनर तले प्रदेश भर में अभियान चलाएं, जिससे हरियाणा प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में यह अभियान चलाए जाएंगे और हर घर तक जन-जन में राष्ट्रप्रेम भरे अभियान को लेकर जाएंगे, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने ये अपील कि, की इस कार्यक्रम के साथ ज्यादा से ज्यादा युवा सीनियर सिटीजन के अलावा हर व्यक्ति जुड़े जिससे इस अभियान को देशभर में तेजी से चलाया जा सके।