- 5 साल बाद एक बार फिर सचिन पायलट के समर्थन में महाराष्ट्र दिल्ली राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों से भी एक समुदाय के लोग हुए इखट्टे
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं और और 5 साल से कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज है लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर कांग्रेस में कुर्सी पाने के लिए झटपटा शुरू हो गई है जिसको लेकर कांग्रेस हाईकमान भी चिंतित बताई जा रही है क्योंकि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जहां भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करने की मांग 5 साल बाद करने लगे हैं वही डेढ़ साल पहले की तर्ज पर एक बार फिर कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को जहां सड़कों पर उतार दिया है वही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए लगातार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वही उनके समर्थक सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं और सड़कों पर यात्रा में निकल चुके हैं जिससे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाया जा सके सचिन पायलट के समर्थन में हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली राजस्थान महाराष्ट्र से भारी संख्या में युवा महिलाएं पहुंच रही हैं वही कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व राजस्थान में विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए कोई पार्टी के खिलाफ फैसला न चला जाए इसको लेकर मंथन कर रहा है.
सचिन पायलट ने पहले भी कांग्रेस सरकार को घेरने का किया था प्रयास
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने अपनी पार्टी की सरकार को गिरने के लिए विधायकों को 1 महीने तक हरियाणा में रखा था और कांग्रेस पार्टी पर लगातार दबाव बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन कांग्रेस पार्टी पर सचिन पायलट का उस समय भी दबाव सफल नहीं हो पाया और भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट को पटक नहीं देने के लिए और उनके मकसद में कामयाब न हो इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ दिया और उनकी सरकार गिरते-गिरते बचाई.
गहलोत वसुंधरा पर नहीं करेंगे कार्रवाई दोस्ती पक्की
वसुंधरा राजे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते कहते हैं उनके खिलाफ कोई बड़े सबूत नहीं है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं बनती मगर सचिन पायलट वसुंधरा राजे को भ्रष्ट बता रहे हैं और उन पर कार्रवाई करने के लिए लगातार कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाया जा रहा है अब देखना यह है कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व पहले की तरह मजबूत रहता है या कमजोर.