- रेवाड़ी,30 जुलाई : हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजस्थान से धारूहेड़ा आने वाले गंदे पानी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई | इस मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत ने समाधान का आश्वासन दिया है, सीएम खट्टर ने कहा कि अगर इस मामले पर समाधान नहीं हुआ तो 7 दिन बाद कार्रवाई करेंगे | इसके अलावा सीएम खट्टर ने प्रॉपर्टी आईडी में कांग्रेस की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी जवाब दिया और उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सरकार काम कर रही है, खामियां मिलने पर सर्वे करने वाली कंपनी पर भी कार्रवाई होगी | इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा | सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लोग मुफ्त की रेवड़ियां पसंद नहीं करते हैं |
- ‘विपक्ष नहीं जानता देश की सेवा करना’ वहीं उन्होंने CET 4 गुना अभ्यर्थी बुलाने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि CET नोटिस में पहले ही 4 गुना का प्रावधान किया गया था | सरकार का मकसद कुल 35 हजार लोगों को भर्ती करने का है, दूसरी सरकारों की तरह लटकाने का नहीं | अगली बार CET होगा तो बदलाव कर सकते हैं | इसके साथ ही सीएम खट्टर ने विपक्षी पार्टियों द्वारा गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन करने पर भी चुटकी ली, उन्होंने विपक्ष के एक होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि घर में नटखट बच्चे का नाम डीसी या थानेदार रख दिया जाता है ताकि वह कहीं जाकर प्रभाव दिखा सके | विपक्ष नहीं जानता देश की सेवा करना, नाम रखने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क | राजस्थान सरकार को नोटिस भेजने की भी बात कही सीएम मनोहर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझसे विश्वास दिलाया था कि वह इस समस्या को व्यक्तिगत देखेंगे |