राजस्थान में वोटिंग से 10 दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच एक बुरी खबर आई है. करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया है. वे दिल्ली के एम्स में भर्ती थे.
राजस्थान में वोटिंग से ठीक 10 दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया है. वे 75 साल के थे. कूनर करणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहे थे कैंपेनिंग के बीच अचानक तबीयत खराब होने पर कूनर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 4 नंववर को अपना नामांकन भरा था. अब इस सीट पर उपचुनाव होगा.
बताते चलें कि गुरमीत सिंह वर्तमान में करणपुर से कांग्रेस विधायक भी थे. उन्होंने 2018 में निर्दलीय चुनाव जीता था और मंत्री बने थे. उन्होंने बीजेपी के सुरेंद्रपाल सिंह और पृथीवाल सिंह संधू हराया था. इस बार भी तीनों उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन चुनाव से पहले ही कूनर के निधन की खबर आई.
’12 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे’
इस बार कूनर को कांग्रेस ने टिकट दिया था. कूनर को 12 नवंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जेरिएट्रिक मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
’25 नवंबर को वोटिंग’
बता दें कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
‘लगातार तीसरी बार 199 सीटों पर होगा मतदान’
राजस्थान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 2013 और 2018 में भी 199 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार भी 199 सीटों पर ही चुनाव होगा है. राज्य में कुल 200 सीटे है