गुरुग्राम: राजीव नगर स्थित गुफा वाले शिव मंदिर में बीते 5 दिनों से चल रही भगवान खाटू श्याम नरेश की मूर्ति स्थापना आज विधिवत रूप से स्थापित कर दी गई। इस अवसर पर प्रकांड पंडितों द्वारा मंत्रोचार कर खाटू श्याम की मूर्ति में प्राण डाले गए।
सुबह 11 जोड़ों द्वारा यज्ञ किया गया तथा रात्रि में एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में ग्वालियर के मशहूर गायक मनोज शर्मा उर्फ पागल ने जब अपने मधुर आवाज से कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन जैसे मधुर गीत गाए तो भक्त भक्ति में नाचने झूमने लगे। श्री शर्मा के अतिरिक्त दिल्ली से आए सुनील दीक्षित ,गुड़गांव के अमित कालरा, झाड़सा के शुभम ठाकरान ,मीतू भईया व शशि जांगड़ा ने भी अपनी मधुर आवाज से खाटू श्याम नरेश का गुणगान किया ।उनके द्वारा गाए हुए गीतों पर खराब मौसम होने के बावजूद भी जनता जस की तस बैठी रही और झूमती नाचती रही। श्री श्याम दीवाने मंडल एवं गुफा वाला शिव मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में भगवान खाटू नरेश की मूर्ति की स्थापना की गई है ।शाम के समय एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह भंडारा रात्रि 3:00 बजे तक चला और भक्तों ने सुबह 5:00 बजे तक जागरण का आनंद उठाया ।
मंदिर अध्यक्षा महामंडलेश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरी जी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो भी भक्त भगवान की सच्चे मन और पूर्ण विश्वास से पूजा करते हैं खाटू नरेश उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं। यही कारण है कि उन्हें लखदातार और हरे के सहारे जैसे नाम से पुकारा जाता है।
उन्होंने कहा कि भगवन नाम की बहुत महिमा है। कलयुग में केवल प्रभु के नाम की भक्ति ही सबसे बड़ी भक्तिहै। प्रत्येक प्राणी को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ भगवान की पूजा अर्चना के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए ।