- नगर निगम नहीं दे रहा इस और ध्यान
- रोड पर बारिश का पानी ज्यादा भर जाने के कारण आए दिन मंडराता रहता है दुर्घटना का खतरा
- गुरुग्राम,29 जून, वैसे तो गुरुग्राम साइबर सिटी के नाम से मसूर है, लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम शुरू हुआ है तो साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम की धज़्ज़िया साफ तौर पर उड़ती हुई दिखाई दी है, क्योकि इन दिनों गुरुग्राम का रामपुरा फ़्लाइओवेर बारिश के पानी से पूरी तरह से भरा हुआ है और इस बारिश से पानी के भरने से यहां आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- इसकी वजह से लगता है भारी जाम
- रामपुरा का यह फ्लाईओवर देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित है। जिसके चलते यहाँ से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते है लेकिन यहां पर बारिश का पानी भर जाने के कारण भीषण जाम लग जाता है, जिससे की यहां से आने जाने वाले लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके आलावा यहां बारिश के मौसम में किसी बड़ी दुर्घटना का डर भी बना रहता है।
- निगम नहीं दे रहा इस और ध्यान
- रामपुरा के इस फ्लाईओवर से रोजाना गुजरने वाले और स्थानीय लोग अरुण मोहम्मदपुर अहीर,नवीन रामपुरा,योगेश मोहम्मदपुर आदि का कहना है की जब-जब बारिश का मौसम आता है तब-तब यहां ऐसा ही होता है। इस समस्या को लेकर कई बार निगम अधिकारियों को गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक कई खास कारवाई नहीं हुई है। लोगो के अनुसार निगम को जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।