- मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना साधा निशाना
- दक्षिणी हरियाणा की मांग पूरी ना होने पर लोगों में नाराजगी
25 जून,गुरुग्राम
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव एवं प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड के समक्ष दक्षिणी हरियाणा की मांग रखी और मुख्यमंत्री के नाम लिए बिना निशाना साधा। राव ने अपनी रैली में कहा दक्षिणी हरियाणा की जनता की ओर से काफी संख्या में मांग रखी गई है और पहले भी रखी जा चुकी है लेकिन उनका समाधान आज तक नहीं हुआ राव ने हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव से कहा दक्षिण हरियाणा की जनता की मांग पर हरियाणा सरकार का ध्यान दिलवाया जाए जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गांव गांव जाकर लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए लोगों से अपील कर सकें।
उन्होंने कहा काफी मांगे ऐसी हैं जो कई बार सरकार के समक्ष रखी जा चुकी है मगर अभी तक उन पर गौर नहीं किया गया है। राव इंदरजीत सिंह वैसे तो कई बार मुख्यमंत्री के मंच पर भी अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन उनकी मांग पूरी ना होना ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री हो केंद्रीय राज्य मंत्री के बीच तालमेल की कमी है जिसके चलते राव को बार-बार मंच के माध्यम से सरकार को दक्षिण हरियाणा की जनता की मांग या दिलानी पड़ती है राव ने जाटोली गांव की तरफ से मंच पर अरि दमन बिल्लू की ओर से रखी गई मांग पर कहां कि हरियाणा सरकार को अवगत करा दिया गया है जल्दी जाटोली वालों की मांग पर भी सरकार गौर करेगी जाटोली निवासियों की मांग नगर पालिका में जाटोली का नाम रखना की मांग लगातार की जा रही है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली रविवार को मंच पर जटोली निवासियों ने भी अपनी मांग रखी।
विप्लव देव एक आदेश गुटबाजी करने वाले को एक लाइन में बैठाया
हरियाणा के प्रभारी त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव के एक सख्त आदेश से आपस में टकरा रहे भाजपा के नेताओं को एक लाइन में बिठा दिया पटौदी की रैली में आपसी राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ तलवार लेकर खड़े होने वाले पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन जी एल शर्मा सहित भाजपा में आपस में टकराव बनाए हुए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी रैली में एक लाइन में बैठे नजर आए।