भाजपा के रणनीतिकार यह मानते हैं कि
गाजियाबाद, भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति को और अधिक मजबूत करेगी। अभी बीजेपी बूथ पर काम कर रही है और उसने वोटर लिस्ट से कई नाम कटवाए हैं और कई नाम जुड़वाए हैं। सर्वे एजेंसियों ने अभी से अपना काम शुरू कर दिया है और सूत्र बताते हैं कि भाजपा लोकसभा चुनाव में केवल जीत के लिए नहीं बल्कि वह सबसे बड़ी जीत और विपक्ष का सुपडा साफ करने के लिए मैदान में आ रही है। चुनावी जानकार बताते हैं कि कभी प्रदेश के संगठन महामंत्री रहते हुए सुनील बंसल ने कुनबा एक्सटेंशन स्कीम चलाई थी और इस स्कीम में दूसरे दलों के धुरंधरों को पहले भाजपा में शामिल कराया और फिर भाजपा ने उन्ही दलों को चुनाव में धूल चटा दी। भाजपा लगातार अपने मिशन पर काम कर रही है। भाजपा के रणनीतिकार यह मानते हैं कि दल में मौजूद नेताओं की महत्वाकांक्षा से ज्यादा जरूरी है कि पार्टी अपने विस्तार के लिए काम करें। यह विस्तार सभी संभव है जब पार्टी दूसरे दलों के असरदार नेताओं के लिए अपने द्वारा खोलेगी। भाजपाई सूत्र बताते हैं कि फिलहाल भगवा बागियों का उद्धार नहीं होने जा रहा है। भाजपा दरवाजे के बाहर एक बड़ी फौज है जो दूसरे दलों से आकर भाजपाई बनने के लिए तैयार है। इनमें कई नेता ऐसे हैं जिनका अपने-अपने क्षेत्र में जनाधार है। लिहाजा पार्टी यह मान रही है कि रूठों को मानने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि नए चेहरों को लाया जाए। वही एक लॉबी यह मान रही है कि पहले अपने घर के रूठों को मनाया जाए।