भिवानी: कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल एवं कुलसचिव श्रीमती ऋतु सिंह के दिशा निर्देशन में चल रहे हॉबी क्लब के पाक कला क्लब द्वारा प्रभारी डॉ सुधा की देखरेख में आज प्रेमनगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लिनरी क्लब के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाले लगाई गई, इन स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी पाक कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया, गर्मी के मौसम को देखते हुवे छात्रों ने पेय पदार्थ बनाये और विश्वविद्यालय से जुड़े न केवल विद्यार्थयों को ये पेय पदार्थ दिए बल्कि अन्य कर्मचारियों ने भी इन पेय पदार्थों का रस्सावदन किया, अपने शुभकामना संदेश में कन्वीनर प्रोफेसर सुनीता भरतवाल ने क्लब प्रभारी एवं सभी छात्रों को बधाई देते हुवे कहा कि उन्हें ये जानकार बेहद ख़ुशी होती है की विभिन्न क्लबों के माध्यम से चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के छात्र अपनी हॉबी को निखारने में लगे हुवे हैं और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा दे रहा है , इस मौके पर हॉबी क्लब सुपरवाइजर विनोद कुमार ने कन्वीनर प्रोफेसर सुनीता भरतवाल और कोर्डिनेटर डॉ स्नेह लता के विशेष आदेशानुसार प्रेम नगर पाक कला क्लब का दौरा किया और विद्यार्थियों की पाक कला प्रतिभा का मूल्यांकन किया, सुपरवाइजर विनोद कुमार ने बताया की उन्होंने क्लब के विद्यार्थियों से जब बातचीत करके देखी तो सभी छात्र बेहद ही जोश और उत्साह में नज़र आये, उन्होंने कहा की प्रेम नगर में पाक कला प्रभारी डॉ सुधा यादव की देखरेख मे आज यह कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।