- कैंपों में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार सहित प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की भी रहेगी सुविधा
- सरकार द्वारा 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों का दिया जा रहा है 10 प्रतिशत छूट का लाभ
गुरूग्राम: गुरूग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार प्रॉपर्टी टैक्स विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. इन कैंपों में मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार सहित प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की भी सुविधा दी जा रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए जोनल टैक्सेशन ऑफिसर समीर श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार 17 मई को सैक्टर-15 पार्ट-2 के रेल विहार अपार्टमैंट स्थित सामुदायिक भवन में, शनिवार, 20 मई को सैक्टर-109 स्थित रहेजा अर्थवा व कॉन्सेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेष कैंप लगाए जाएंगे .उन्होंने बताया कि शनिवार, 27 मई को सैक्टर-107 स्थित एम3एम वुडसायर सोसायटी में प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगेगा.
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने पर मौजूदा वित्त वर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र के प्रॉपर्टी मालिक निर्धारित तिथि से पूर्व अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान सरकार की छूट योजना का लाभ लेते हुए जमा करवाएं। प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से की जा सकती है.