- विशेष शिविरों में तीन सौ से अधिक पात्र लाभार्थियों को दिया गया विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ
गुरुग्राम, 18 अगस्त
गुरुग्राम जिला में रह रहे घुमन्तु एवं विमुक्त जाति के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ देने के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर विशेष मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशक अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय विभाग के तहत 16 व 17 अगस्त को कादीपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित दो दिवसीय मेले की जानकारी देते हुए एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि मेले में पहुँचे नागरिकों को आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वोटर कोर्ड, वृद्धा अवस्था पैंशन, आयुष्मान कार्ड, जैसी सुविधाओं का लाभ मौके पर दिया गया तथा इसके साथ-2 सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में भी इस वर्ग के लोगों को जानकारी दी गई। मेले में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं / स्कीमों से संबंधित विभाग उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिला में आयोजित इन विशेष मेलों में अभी तक तीन सौ से अधिक पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है
इसी क्रम में चौथा कैंप बीडीपीओ ऑफिस सोहना में 23 व 24 अगस्त को, पंाचवां कैंप बीडीपीओ ऑफिस पटौदी में चार व पांच सितंबर को, छठा कैंप बीडीपीओ ऑफिस फरूखनगर में 11 व 12 सिंतबर को तथा 7वां कैंप तहसील कार्यालय मानेसर में 18 व 19 सितंबर को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह सभी कैंप निर्धारित तिथियों के दौरान प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगे