कनाडा की ओर से इसे लेकर कोई सबूत नही दिए जा रहे हैं
गाजियाबाद, केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह ने कनाडा समेत अन्य कई मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की संसद के राजनगर स्थित आवास पर हुई इस प्रेस वार्ता में वह अपने राजनीतिक विरोधियों को लेकर भी खुलकर बोले सर्वप्रथम उन्होंने वर्तमान में चल रहे कनाडा व भारत के बीच विवाद को लेकर वार्ता की थी।
कनाडा से यह विवाद नया नहीं है खालिस्तानी
वहां दशकों से एजेंडा चला रहे हैं
उन्होंने कहा कि कनाडा से यह विवाद नया नहीं है खालिस्तानी वहां दशकों से एजेंडा चला रहे हैं। जिस कारण उन में भी वहां लीडरशिप की लड़ाई चल रही है। निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। कनाडा की ओर से इसे लेकर कोई सबूत नही दिए जा रहे हैं और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है। यह उस समय से चल रहा है जब 30 साल पहले एयर इंडिया विमान में बम विस्फोट हुआ था। तब भी कनाडा ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। जबकि बब्बर खालसा ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी।
लोग एक साल से मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं
क्योंकि उन्हें अपने अस्तित्व का खतरा है
इस दौरान सांसद वीके सिंह ने अपने खिलाफ की जा रही साजिश को लेकर भी अपना पक्ष रखा उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि लोग एक साल से मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने अस्तित्व का खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हाई कमान भी मेरे खिलाफ हो रही इस
मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात की
पाकिस्तान और चीन के साजिशकर्ताओं का पूरा ब्योरा रहता था
साजिश से वाकिफ है। इसे लेकर मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात की है। पार्टी भी साजिशकर्ताओं पर कार्यवाही करेगी और अगर मेरे विरोध में कोई व्यक्तिगत टिप्पणी करेगा तो मैं भी उस पर लीगल एक्शन लेने से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने साफ किया कि विरोधियों द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में मेजर जनरल विकास कुमार सिंह के साथ मेरी फोटो लगाई गई है। इस तरह की विज्ञप्ति पर विश्वास करने से पहले एक बार मुझसे क्लियर कर लें। वीके सिंह ने आगे कहा की सेवा में जनरल पद पर रहने के दौरान जैसे उनके पास पाकिस्तान और चीन के साजिशकर्ताओं का पूरा ब्योरा रहता था वैसे ही अब राजनीतिक साजिश करने वालों का ब्योरा भी उनके पास है। इसे साजिश बताते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा नेताओं पर ही जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जनता से ऊपर कोई नहीं, वह सब जानती है। जनता ने जैसे उन्हें 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जितवया वैसे ही 2024 में भी वह मुझे भरपूर प्यार देगी।