गुरुग्राम रात को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मिली फ्लाइंग-7 क्लब सैक्टर-67, गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से नशे का सेवन करने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम फ्लाइंग 7 क्लब सैक्टर-67, गुरुग्राम पहुंची, जहां पर कई विदेशी नागरिक थे। जब पुलिस टीम विदेशी नागरिकों की तलाशी लेने लगी तो कुछ विदेशी नागरिकों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना में 01 महिला सहित 03 विदेशी नागरिकों को काबू किया, जिनकी पहचान *Alima Mustapha (महिला) निवासी नाइजीरिया हाल निवासी जीत प्रॉपर्टी चंदर विहार (दिल्ली), Micholab निवासी साउथ अफ्रीका हाल निवासी झिम्मी प्रॉपर्टीज छतरपुर (दिल्ली) व kamara Verflay निवासी हाल निवासी छतरपुर महरौली, दिल्ली (Libera Comgoles)* के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास वैध वीजा नहीं होने, पुलिस कार्य में बाधा डालने तथा अवैध रूप से शराब पिलाने पर आरोपियों के विरुद्ध BNS की संबंधित धाराओं के तहत, एक्साईज एक्ट, तथा फॉरेनर एक्ट कि संबंधित धारा के तहत थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में अभियोग अंकित कर आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
इस घटना पे आपकी क्या राय हैं कृपया हमें जरूर बताये और उम्मीद है हरयाणा पुलिस से की इसी प्रकार की सेवा कायम रहे हरयाणा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है और रहेगी