- 1 अक्टूबर को 25000 लोगों का जींद में होगा महाकुंभ
कुरुक्षेत्र- प्रदेश का वैश्य समाज आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में सशक्त भूमिका निभायेगा और सभी राजनैतिक दलों से लोकसभा एवम राज्यसभा की कम से कम एक-एक और विधानसभा की 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मांग की जायेगी, वैश्य समाज अपनी राजनैतिक ताकत का प्रदर्शन करने के लिए 1 अक्टूबर को जींद में प्रांतीय स्तर विशाल प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन करेगा.
एक निजि होटल में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में उक्त आशय का प्रस्ताव पारित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने समाज की राजनैतिक एवं सामाजिक सुरक्षा पर बल देते हुए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में वक्ताओं में इस बात का दर्द साफ झलक रहा था कि राजनैतिक दल हमारे बलबूते पर जन प्रतिनिधि बनकर सत्ता में आकर हमारा ही शोषण करते हैं और हमारे कारोबार पर दमन चक्र चलाने का दुस्साहस करते हैं जिसका मुंहतोड़ जवाब देना समय की मांग है. बैठक का एजेंडा प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने प्रस्तुत किया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि हमें एक निश्चित राजनैतिक एजेंडा तैयार करके इस पर समाज को साथ जोड़ने के प्रयास करने होंगे, इसके लिए समाज के समूह बनाकर निरीह एवं कमजोर की मदद करनी होगी और एकजुट होकर उसी राजनैतिक दल के पीछे लगने का ऐलान करें जो हमें राजनैतिक ताकत प्रदान करने के साथ साथ लोकसभा एवं विधान सभाओं में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व दे. बैठक में पूरे प्रदेश में चुन-चुन कर वैश्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर लूट एवं गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करते हुए व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण देने की मांग की गई.
सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हम अपने समाज के नेताओं की कमियां निकालने की बजाये उनका साथ देने का प्रयास करें तभी समाज आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि पिछल वर्ष दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए सम्मेलन ने सभी राजनैतिक दलों को वैश्य समाज की अहमियत देने की सोच बनाने को विवश कर दिया था.
सोनीपत से ब्रह्म प्रकाश गोयल व सुशील जैन सहित पंचकुला से विकास अग्रवाल को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बनाने की घोषणा की.
इसके साथ ही कैथल के सुरेश नौच को स्थानीय निकाय सैल का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया.
जिलाध्यक्ष मित्रसेन गुप्ता व उनकी टीम के सदस्यो वरुण गुप्ता, सुनील कंसल, सतीश गर्ग, अशोक गर्ग, भूषण गोयल, सुशील कंसल, राजीव गर्ग, विनोद गर्ग ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत बुक्के देकर, पटका पहनाकर व शॉल भेंट कर किया.
कार्यक्रम में तीनो प्रदेश महामंत्री अशोक मित्तल, दुर्गा दत्त गोयल व प्रवीण बंसल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल, मेयर करनाल रेणु बाला गुप्ता, सुरेश नौच, सुशील कंसल, बलराम गुप्ता, नरेश जैन, युवा महासम्मेलन के अध्यक्ष मनीष गोयल, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तायल, सिया राम गोयल, राहुल गर्ग, विकास सिंगला, रवि सिंघल, सुमित गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, संजय डालमिया, शमशेर प्रकाश गोयल, बृज लाल गोयल, रेखा गर्ग, अलका मित्तल, सरोज गर्ग, सुषमा रानी, स्नेहलता, मीना गर्ग, ललित महाजन, हेमंत गोयल, सुशील गोयल, योगेश कंसल, रौनक जैन, सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.