
चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चौ देवी लाल की आँधी में हार गए ।
कर्नल राम सिंह की शताब्दी जयंती उपलक्ष्य में रेजांगला ट्रस्ट ने शहीद परिवार की बालिकाओं के लिए 1.25 लाख रुपये जारी किए
रेवाड़ी9 अगस्त। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2006 में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की योजना शुरू की थी। रेजांगला ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन कर्नल राव राम सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ट्रस्ट की तरफ से शहीद परिवारों की एक एक बालिका को 5/5 हजार रुपये का किसान विकास पत्र प्रदान कर शहीद परिवारों में राष्ट्रीय भावना को सदैव जीवित रखने की नई सोच को जन्म दिया। सर्व प्रथम इस योजना के तहत रेवाड़ी जिला उसके बाद हरियाणा और राजस्थान के रेजांगला शहीद परिवारों तक यह सम्मान राशि वितरित की। 2 अगस्त को सम्पन्न हुई रेजांगला पराक्रम यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के 24 और पंजाब के एक रेजांगला शहीद परिवारों तक दस्तक देने के बाद ट्रस्ट के वर्तमान चेयरमैन कर्नल रणबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में उन परिवारों की बालिकाओं के लिए भी ट्रस्ट ने 1.25 लाख रुपये की राशि कर्नल राम सिंह की शताब्दी जयंती के अवसर पर जारी कर दी।
ट्रस्ट द्वारा इस योजना के तहत रेजांगला युद्ध के अलावा अन्य लड़ाइयाँ में शहीद हुए
ट्रस्ट के महासचिव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि कुमारी प्रिया शहीद खेमकरण बहेलिया ( बदायूं ), कुमारी प्राची शहीद सुल्तान सिंह यादव (इटावा), कुमारी आन्या शहीद बलबीर सिंह यादव ( बुलंदशहर) , कुमारी दीक्षिता शहीद सूरजनाथ यादव ( बनारस), कुमारी शशि शहीद तिलक धारी यादव (बनारस) कुमारी कशिश शहीद रामफल यादव (मेरठ) , कुमारी डोली शहीद चंद्रभान यादव ( कन्नौज) तथा कुमारी खुशी शहीद दया राम यादव (इटावा) के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से 5/5 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित भी कर दी गई। शीघ्र ही बाकी शहीद परिवारों की बालिकाओं के आधार कार्ड व बैंक खाता की कापी प्राप्त होने पर घर बैठे य़ह सम्मान राशि उन तक पहुंचाई जाएगी। ट्रस्ट द्वारा इस योजना के तहत रेजांगला युद्ध के अलावा अन्य लड़ाइयाँ में शहीद हुए हरियाणा प्रदेश के परिवारों की बालिकाओं को भी य़ह सम्मान राशि देनी शुरू कर दी है। रेजांगला पराक्रम यात्रा को सफल बनाने में ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहयोग देने वाले प्रगति ग्रुप के चेयरमैन कर्नल जितेंद्र यादव और जेपी रोडवेज मद्रास के निदेशक नरेश सिंह भाटी का ट्रस्ट द्वारा आभार भी व्यक्त किया गया।
ट्रस्टी मेजर अशोक यादव, कप्तान विक्रम यादव, कप्तान चंदगी राम यादव तथा विजय नारायण यादव ने इस योजना को कर्नल राम सिंह की शहीद परिवारों के प्रति एक अनुकरणीय पहल बताया।