प्रदेश प्रभारी त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देव ने कहा 2024 में युवाओं की होगी बड़ी भूमिका
रेवाड़ी। मुकेश कापडीवास ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में शामिल होने के बाद अपनी सक्रियता बढा दी है। इस की कडी में कापडीवास ने बुधवार को हरियाणा भाजपा प्रभारी पूर्व मुख्यमं़त्री बिप्लब देश से दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट कर आशीर्वाद लिया, वहीं रेवाड़ी की राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रभारी ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ हैं, आने वाले 2024 के चुनाव में युवाओं की बड़ी भूमिका रहने वाली है। ऐसे में सभी युवाओं को देशहित में पार्टी के साथ जुडकर भाजपा के साथ देश को भी मजबूत करना है।
रेवाड़ी के साथ प्रदेश व देश में खिलेगा कमल
प्रदेश प्रभारी ने मुकेश कापडीवास को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश भर में युवाओं की मजबूत टीम बनाकर सरकार की नीतियों को आम आदमी तक पहुुंचा जाए। कापडीवास ने भी प्रभारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि युवाओं को पार्टी से जोडकर रेवाडी के साथ प्रदेश भर में कमल खिलाने का काम करेंगे। मुकेश ने कहा कि के कमजोर नेत्त्व के चलते जो रेवाड़ी विधानसभा के लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ी है। लेकिन इस बार लोग रेवाड़ी में कमल खिलाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा मोर्चा में शामिल होने के बाद तमाम कार्यकर्ताओं में भारी जोश हैं, तथा चुनाव के दौरान कांग्रेस को रेवाड़ी से करारी शिकस्त देने के लिए तैयार बैठे हैं।