डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कटों को बंद करने के लिए एनएचएआई व पुलिस विभाग मिलकर 29 अक्टूबर से शुरू करेंगे विशेष अभियान
गुरुग्राम, 27 अक्टूबर।
शुक्रवार को लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक डीसी निशांत कुमार यादव ने ली। बैठक में जिला के सडक़ तंत्र की मजबूती के साथ ही सडक़ सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलूओं पर चर्चा हुई और डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में सभी विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
बैठक में डीसी ने कहा कि सडक़ दुघर्टनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। डीसी ने जिला गुरुग्राम से होकर गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, शहर की अंदरूनी सड़कों सहित अन्य सडक़ों व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व सफर को सुगम बनाने को लेकर प्रभावी दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है।
डीसी ने निर्देश दिए कि नेशनल हाइवे पर बने अवैध कटों को बंद करने के लिए एनएचएआई व पुलिस विभाग मिलकर अगले सप्ताह एक विशेष अभियान चलाए। इसके उपरांत भी यदि अवैध कट खुलते हैं तो दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। बैठक में जिला में स्थित गैर कार्यात्मक एनएमटी(गैर-मोटर चालित परिवहन) को शुरू करने पर भी मंथन हुआ। डीसी ने कहा एनएमटी को सुचारू रूप से उपयोग में लाने के लिए ऐसी संस्थाओं को आमंत्रित किया जाए जो उसके रखरखाव के साथ ही उसमें विभिन्न रोजमर्रा की चीजों के इस्तेमाल के स्टॉल जैसी सुविधा भी उपलब्ध करा सके। बैठक में खेड़की टोल पर जयपुर की तरफ बने यू टर्न पर भारी वाहनों की आवजाही से जाम के विषय पर जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि यू टर्न के उपरांत हयात होटल के सामने से सेक्टर 75 की ओर जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही की रोकथाम के लिए जीएमडीए जल्द ही वहां बैरियर लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत यह विषय भी आया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे कई स्कूल हैं जो पॉलिसी की नियमों की पालना नही कर रहे। डीसी ने इस पर संज्ञान लेते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ऐसी बसों की जांच के लिए एक सघन जांच अभियान चलाए। वहीं जिला में जहां पर भी स्कूली बच्चों के आवगमन के लिए मैक्सि कैब इस्तेमाल में लाई जा रही हैं। उनके खिलाफ भी विशेष जांच अभियान शुरू कर उनका चालान करें। इसके अतिरिक्त बैठक में मेजर सुशील एमा मार्ग, ओल्ड दिल्ली गुरुग्राम रोड, अतुल कटारिया मार्ग, न्यू रेलवे रोड, माता रोड के जीर्णोद्धार, सर्दियों के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर पेड़ो की छटाई, शंकर चौक, राजीव चौक, अतुल कटारिया चौक, जेल चौक से जुड़े ट्रैफिक विषयों सहित विभिन्न अस्पतालों के पास हॉर्न फ्री जॉन बनाने,सोहना रोड व बादशाहपुर सहित आरडी सिटी रोड को गोवंश से मुक्त करने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर निर्णायक चर्चा हुई। डीसी ने जिलावासियों को भी सडक़ सुरक्षा पहलूओं पर पूरा फोकस रखने का आह्वान किया। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इस बारे प्रेरित व जागरूक करने का आह्वान किया।