सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आईडीए की पांचवी वार्षिक बैठक : के के गांधी गुरुग्राम। सेक्टर 29 हुडा जिमखाना क्लब के परिसर में इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37 की पांचवी जनरल बॉडी की बैठक हुई जिसमे आई डी ए के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एवं वरिष्ठ सदस्यों ने बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन की इस बार बैठक में गुरुग्राम जिले की बी जे पी अध्यक्षा गार्गी कक्कड़,हरियाणा सी एस आर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी,हरियाणा ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के गुरुग्राम के चेयरमैन गिरिराज ढींगरा ,डिपार्टमेंट के डारेक्टर कुलदीप ,डॉक्टर अल्का हुड्डा के अलावा अन्य गणमान्य सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर आई डी ए के चेयरमैन राकेश वोहरा ने आई डी ए के सभी गणमान्य सद्स्यों का स्वागत करते हुए आई डी ए के बीते दो वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
इस बैठक में आई डी ए के अध्यक्ष के के गांधी व समस्त कोर टीम ने आई डी ए के विजन बताते हुए मंच पर आसीन सभी विशिष्ट अतिथियों से आई डी ए की ओर से मांग को सरकार के समक्ष रखने की मांग की जिस पर सहमति जताते हुए सभा मे उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने जल्द से जल्द आई डी ए टीम की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जल्द एक बैठक कराने का आश्वासन दिया ।
बैठक में आये आई डी ए के सभी गणमान्य सदस्यों ने के के गांधी की अध्यक्षता में हुए बीते 2 वर्षो के कार्यो की सराहना की ओर ये माना कि वास्तव में उनकी टीम ने आई डी क्षेत्र के उत्थान के लिए प्रशासन के साथ मिलकर व अपने स्तर से भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य किये है जो कि प्रशंसनीय है।
इस बैठक में आई डी ए टीम की एक्जीक्यूटिव व एडवाइज़री टीम से विद्या सागर,मुनीश गुप्ता,पंकज नागपाल,इंद्रजीत आहूजा,कैप्टन कविता अहलावत ,सुरेखा चावला, स्नेह लता,जयवीर सांगवान, अश्वनी नरूला,सुरेंद्र सैनी,गौरव बंसल,अनुज छाबड़ा, रमन महाजन, के के गोसाईं, तरूण वधवा,परमजीत सिंह, सुनील कथूरिया, अमित गर्ग, व अन्य गणमान्य सम्मिलित रहे।
बैठक के अंत मे आई डी ए अध्यक्ष के के गांधी ने अपनी कोर टीम से उपाध्यक्ष उमेश कुमार,महासचिव जगत पाल सिंह,सह सचिव दुर्गेश वाधवा,कैशियर महेंद्र अरोड़ा व आयोजन में आये सभी गणमान्य अतिथियों का इस बैठक को सफल बनाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया ओर सभी को चंदन का तिलक लगा कर आने वाले रंगों के त्योहार होली पर्व की शुभ कामनाएं दी व एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की।