- गुरुग्राम,नूंह,4 जुलाई : नूंह में हिंसा के बाद शुक्रवार को जुम्मे के नमाज को लेकर प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा है।
- बता दे कि नूंह हिंसा से तनावपूर्ण शहरो की जामा मस्जिद के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई जिससे की जुम्मे के दिन कोई अप्रिय घटना न घट सके। इससे पहले भी गुरुवार को जिलों के डीसी-एसपी ने लोगों से अपील की थी कि वे जुम्मे की नमाज घरों में ही अता करें और मस्जिदों के भीड़ भड़ाके से बचें। जुम्मे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को सुबह ही मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। वैसे भी नूंह में कर्फ्यू लगा हुआ है और नूंह के डीसी प्रशांत पंवार ने उलेमाओं से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करने की अपील की है। इसके बाद लोगों ने मस्जिदों के बजाए घरों में ही जुम्मे की नमाज अता की । यहां डीसी ने कहा कि वर्तमान में जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है तो ऐसे में जिला प्रशासन ने इस ओर अपील की। जिला प्रशासन की इस अपील का पूरा असर दिखा और लोगों ने घरों से जुम्मे की नमाज अता की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।