गाजियाबाद . 23 सितंबर । गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी ने हाइफा युद्ध दिवस के अवसर पर प्रथम विश्व युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाने वाले वीर बहादुर अमर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की भारतीय सैनिकों की घुड़सवार ब्रिगेड ने किस बहादुरी और वीरता से यह लड़ाई लड़ी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युद्ध के बाद भारतीय सैनिकों ने 1350 जर्मन और तुर्की के सैनिकों को बंधक बनाया। इनमें दो जर्मन अफसर और 35 तुर्की सेना के अफसर थे। साथ ही 17 आर्टिलरी गन, चार 4.2 गन, आठ 77 एमएम गन समेत कई हथियारों को जब्त कर लिया था। इस लड़ाई में भारत की सेना के मेजर दलपत सिंह शेखावत शहीद हो गए थे और आज भी इजरायल की किताबों में उनकी बहादुरी के किस्से पढ़ाए जाते हैं।
इजराइल का गठन
हाइफा पर कब्जा इतना अहम था कि इसके कुछ दिनों के भीतर ही ब्रिटेन और सहयोगी देशों की सेनाओं ने दमिश्क, नाजरथ जैसे कई तटीय और रणनीतिक रूप से अहम शहरों पर कब्जा कर लिया था और तुर्की सल्तनत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। हाइफा के साथ ही मौजूदा इजरायल और आसपास का बड़ा इलाका ब्रिटेन के कब्जे में आ गया था और इसी के चलते बाद में इजरायल का उदय हुआ। इस तरह कह सकते हैं कि हाइफा की लड़ाई का इजरायल के गठन में अहम योगदान है।
इजरायल ने दिया सम्मान
इजरायल भी भारतीय सैनिकों की जाबांजी और बहादुरी का आज भी कायल है और यही वजह है कि इजरायल के हाइफा शहर में हाइफा युद्ध की याद में स्मारक बना हुआ है और दिल्ली में भी तीन मूर्ति हाइफा स्मारक उस युद्ध के सम्मान में ही बना हुआ है।
गाजियाबाद में दो मंजिला मकान गिरा 5 लोग दबे, 2 लोगों की मौत
गाजियाबाद के लोनी स्थित रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में दो मंजिला मकान भर भरा कर गिर गया। जिसके कारण वहां काम कर रहे 5 लोग दब गए। जबकि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पटाखे बनाने का काम चल रहा था।
7 लोगों के किया रेस्क्यू
लोनी के रूप नगर इंडस्ट्रियल एरिया में पटाखे बनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला मकान भर भरा कर गिर गया। जिसमें कुछ लोग दबे होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और लोगों को निकाल कर चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। इस दौरान कुल नौ लोगों को मलबे से निकल गया। जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। पड़ोसियों का कहना है कि यहां इस मकान में पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। पटाखे बनाने के दौरान ही यह हादसा हुआ। बारिश की वजह से कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। इस दौरान लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
धमाके की आवाज के साथ गिरा मकान
पड़ोसियों का कहना है कि मकान काफी जर्जर अवस्था में था और इसमें पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। पटाखे बनाने के दौरान आज सुबह के समय यह हादसा घटित हुआ। मकान गिरने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया मालवा में दबे 5 लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पटाखे में हुए धमाके के बाद यह हादसा सामने आया है। जबकि मौके से किसी प्रकार का कोई भी सिलेंडर बरामद नहीं हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि धमाके के बाद मकान गिरा था। तेज धमाका होने के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए थे।