सिरसा,02 जून। जिला भर में के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए कालावाली पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 103 ग्राम हेरोइन जबकि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा टीम ने कार सवार दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 60 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि कालांवाली सीआईए पुलिस टीम रात्रि गस्त और नाकाबंदी के दौरान कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव देसू मलकाना क्षेत्र में मौजूद थी, और आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इसी दौरान गाड़ी में सवार दो युवक आए ओर जब पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर दोनों युवकों की गहनता से तलाशी ली तो उनके कब्जे से लाखों रुपए की 103 ग्राम हेरोइन बरामद हुई . गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र सरोतम सिंह निवासी देसू मलकाना तथा गुरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव जगमालवाली के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को काबू कर, कार तथा हेरोइन को कब्जे में लेकर पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
उधर, जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से करीब तीन लाख रुपयों की डोडा चूरा पोस्त बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है . गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गगन उर्फ सोनू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव ढांढ हाल मॉडल टाउन भट्टू कलां तथा विनोद कुमार उर्फ बबलू पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव किरढान जिला फ तेहाबाद के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.