बागपत अपडेट ….
उत्तर प्रदेश , सिसाना गांव के जंगल में गुरुवार सुबह लोग श्मशान घाट के पास से गुजर रहे थे। उनकी नजर अधजले मानव शव पर पड़ी। उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने हत्या कर मानव शव को आनन-फानन में जलाया है, ताकि किसी को घटना का पता न चले। वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मानव शव की पहचान कराने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों की मांग है कि पुलिस घटना का शीघ्र राजफाश करे।
उधर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि श्मशान घाट के निकट अधजला मानव शव मिला है। उक्त शव महिला है या पुरुष का, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि शव महिला का है या पुरुष का। इसकी मौत कैसे हुए, इसका भी पता चलेगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।