चंडीगढ़ 17 मई 2024,
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोनीपत के बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर जोगिंदर को ₹20000 के रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे का नाममात्र राशि का एस्टीमेट बनाकर केस बंद करने के बदले में रिश्वत की मांग की
क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे का नाममात्र राशि का एस्टीमेट(अनुमान) बनाकर केस बंद करने के बदले में की थी रिश्वत की मांग


 
         
         
         
         
        