- भिवानी 28 जून : पानी जीवन का अनमोल संसाधन हैं,जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन यदि पीने के लिए स्वच्छ पेयजल ना मिले तो जीवनयापन कैसा होगा ये आप कल्पना कर सकते हैं।शहर में अनेक ऐसी कालोनी है जहां पेयजल व्यवस्था ना के बराबर है अगर कहीं थोड़ा बहुत पानी आ भी रहा है तो वो भी सीवर का गंदा पानी।
- आपको बता दें कि पिछले काफी समय से भिवानी शहर की लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी के निवासी सीवरेज का गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं।तीन दिन पहले बीटीएम चौक पर सीवरेज लाइन मुख्य रोड़ पर टूट गयी थी ,जिसकी सूचना उसी समय विभाग के जे ई आशीष को दे दी थी, लेकिन उन्होंने इसको तीन दिन तक सम्भलना उचित नहीं समझा, अब मेनहोल से सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है ,पास में पानी सप्लाई के मैनवाल भी है ,उसके अंदर भी ये पानी जा रहा है जिससे पीने के पानी की सप्लाई में भी सीवर युक्त पानी जा रहा है। ,जिससे कॉलोनी में कई तरह की बीमारियों हो रही है। इस बारे में शिकायत कर्ता पुलकित ने बताया कि इस लाइन में पिछले दो सालों से दिक्कत है ,जिसकी उन्होंने ऑनलाइन व खुद विभाग को 50 बार शिकायत की है लेकिन विभाग के अधिकारी औपचारिकता कर चले जाते हैं समस्या वही की वही खड़ी है,आज कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूटा और उन्होंने मुख्य मार्ग पर आकर नारेबाजी की व जनस्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन तक इस लाइन पर कार्य शुरू नही हुआ तो वे रोड़ जाम करेगे, जिसके जिम्मेदार विभाग के अधिकारी होंगे जिला प्रशासन से पार्थना है इसको अतिशीघ्र ठीक करवाये इस अवसर पर पुलकित, गोदावरी, मुन्नी ,यशोदा, बिमला, राजू, सोहन लाल, अशोक कुमार, मनोज, रानी, अनुज, कालू आदि उपस्थित थे