सतीश भारद्वाज
- गुरुग्राम 29 जून : सर्व कर्मचारी संघ जिला गुरुग्राम की मीटिंग सेक्टर 14 यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान रामनिवास ठाकरान के अध्यक्षता में हुए जिसमें में राज्य मुख्य संगठन सचिव सुरेश नोहरा ने आगमी संघ के आंदोलन की रुपरेखा के बारे में बताया|
- मीटिंग में मुख्य तौर पर आंदोलन में गांव के सरपंचों, पार्षद ,चेयरमैन ,एमएलए ,मंत्री व एमपी को ज्ञापन दिया जाएगा व एमएलए मंत्री एमपी से सवाल जवाब करिंगे SKS जिला गुरुग्राम के पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी इसमें भाग लेंगे ।
- जवाब दे के दौरान एमएलए मंत्री व एमपी के प्रदर्शन करते हुऐ| उनके पास जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो, कोशाल रोजगार भंग हो क्लर्क का 35400 का स्केल हो एक्स ग्रेशिया में शर्ते हटाई जाए। कैशलेस सुविधा लागू हो आदि मांगे भी पूरी हो|
- आज की मीटिंग में राज्य के नेता सुरेश कुमार नोहरा, सर्कल सचिव सुशील शर्मा, जिला उप प्रधान शमती सुशीला, संगठन कार्यकरता वजीर सिंह। तकदीर सिंह, अजमेर कुंडू, ब्लॉक प्रधान प्रेमपाल, प्रेम बहादुर, राजवीर, हरिकिशन आदि ने भाग लिया।