- सोनीपत,17 अगस्त : हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने मोहन नगर में मित्तल फ्लोर मिल पर रेड की। छापेमारी के दौरान 180 गेहूं के बैग सरकारी मार्के के पाए गए हैं। वहीं एक गाड़ी भी मौके पर पकड़ी गई, जिसमें सरकारी गेहूं लोड मिला। जांच में सामने आया कि फ्लोर मिल द्वारा मार्केट कमेटी की फीस की चोरी की गई थी। इसके एवज में मार्केट कमेटी ने मालिक पर 33 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सीएम फ्लाइंग की जांच में कई और खुलासे हुए। फ्लोर मिल चलाने के लिए नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस भी नहीं लिया हुआ था। मौके पर एक्सपायरी डेट का आटा भी काफी मात्रा में मिला है। सीएम फ्लाइंग की टीमें मौके पर मामले को लेकर जांच में जुटी हैं। पता लगाया जा रहा है कि फ्लोर मिल में गोहाना के किस सरकारी राशन डिपो से गेहूं लाया गया है।
- 290 क्विंटल गेहूं हुआ बरामद
- जानकारी अनुसार सोनीपत के रोहतक रोड पर स्थित मोहन नगर कॉलोनी में मित्तल फ्लोर मिल पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की तो मौके पर सरकारी गेहूं के कट्टों से भरा हुआ कैंटर पाया गया। वही फ्लोर मिल में 580 गेहूं के बैग में 290 क्विंटल गेहूं मिला है। मौके पर 180 बैग ऐसे भी मिले जिन पर एफसीआई और गवर्नमेंट आफ हरियाणा का सरकारी मार्क लगा हुआ है। फ्लोर मिल संचालक द्वारा नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस भी नहीं लिया हुआ था। मार्केट कमेटी सोनीपत और एचआरडीएफ की फीस की भी चोरी मिली है। मार्केट कमेटी द्वारा 6 लाख 67 हजार रुपए कीमत की गेहूं फीस जुर्माने सहित 33 हजार 300 रुपए की वसूली मौके पर की गई है। छापेमारी के दौरान फ्लोर मिल में 5 किलो वजन के आटे से भरे हुए बैगों पर एक किसी भी प्रकार की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी हुई थी। वही मौके पर 50 किलोग्राम वजन के आटे के काफी कट्टे मिले हैं, जिन पर एक्सपायरी डेट खत्म थी।