- मेरे चाचा अभय सिंह चौटाला का व्यक्तित्व और शब्दावली मेरे भाइयों में भी आई – दिग्विजय चौटाला
चंडीगढ़:जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने चचेरे भाई एवं इनेलो नेता अर्जुन चौटाला के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दिग्विजय ने राजस्थान दौरे के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अर्जुन के कहे अनुसार हम चमगादड़ सही, मगर मेरे चचेरे भाई कर्ण और अर्जुन तो कोहिनूर के हीरे के समान हैं। दिग्विजय ने कहा कि मैं अपने हीरे मोती जैसे भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, मुझे खुशी होगी अगर वे दोनों खुद भी कामयाब हों और अपनी पार्टी को भी कामयाब करें।
दिग्विजय चौटाला ने राजनीति में भाषा की गरिमा और व्यक्तिगत आरोपों के सवाल पर कहा कि मेरे ये दोनों भाई मेरे चाचा अभय सिंह चौटाला के राजनीतिक पदचिन्हों पर चल रहे हैं और लूट खसोट, गुंडागर्दी, अभद्र व्यवहार और भद्दी शब्दावली अब उनके भाइयों के व्यक्तित्व में भी आ गई है। दिग्विजय ने कहा कि फिर भी वह कामना करते हैं कि उनके दोनों भाई परिपक्व नेता के रूप में उभरें और उनका भविष्य उज्जवल हो।