चंडीगढ़, 11 मार्च
हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2018 में नियुक्त हुए ग्रुप-D (कॉमन कैडर) के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया है. इन कर्मचारियों को अपना पूर्ण डेटा HRMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए कर्मियों को एक हफ्ते का टाइम दिया गया है.
मानव संसाधन विभाग के ने इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की है. इसमें बताया गया है कि 2018 की विज्ञप्ति संख्या के तहत नियुक्त सभी कर्मचारी नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के अंदर-अंदर HRMS पोर्टल पर पूर्ण डेटा अपलोड करेंगे. ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कर्मचारी को ये देनी होगी जानकारी
पोर्टल पर कर्मचारियों को अपना नाम, आईडी-यूनिक कोड, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, दिव्यांग (हां/ना), दिव्यांगता प्रकार, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी पता, पत्र-व्यवहार पता, वर्तमान पद/पोस्ट, वर्तमान विभाग, जॉइनिंग डेट की जानकारी अपलोड करनी होगी.
जीवनसाथी की भी देनी होगी डिटेल
कर्मचारियों को अपने बच्चों के साथ ही जीवनसाथी के बारे में भी पूरी डिटेल देनी होगी. उन्हें बताना होगा कि क्या उनका जीवनसाथी मिलिटरी-पैरा-मिलिटरी में है? इसके साथ ही क्या जीवनसाथी किसी विभाग, बोर्ड, भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन निगम में काम करता है. ये सारी डिटेल HRMS पोर्टल पर अपलोड करवाना है.
चेकर-मेकर को मिली जिम्मेदारी
विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि यह सारा विवरण सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय के HRMS से संबंधित अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपलोड करवाना सुनिश्चित करना होगा. सभी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत चेकर-मेकर को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी ग्रुप-D के कर्मचारियों का पूर्ण विवरण HRMS पोर्टल पर दर्ज हो गया है.