गुरुग्राम, 18 मार्च
साइबर सिटी गुरुग्राम जाने-माने हरियाणा के उद्योगपति महेश राघव के नौकर ने जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर परिवार के सभी सदस्यों एवं तीन नौकरों को बेहोश कर दिया जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. और परिवार के लोगों को गुरुग्राम के सबसे बड़े अस्पताल मेदांता में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार उद्योगपति महेश राघव के बेटे जयपुर में अपने बच्चों के साथ गया हुआ था और लगातार अपनी मां और अपने पिता को फोन पर संपर्क करना चाहता था लेकिन जब घर में पांच पांच नौकर होने के बावजूद भी जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो महेश राघव की कोठी के सामने डॉक्टर ठुकराल को फोन किया गया जब ठुकराल राघव के घर में देखने गया तो सभी बेहोशी की हालत में इधर उधर पड़े हुए थे. आसपास के निवासियों ने मामले को गंभीर देखते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर गुरुग्राम पुलिस के उच्च अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बेहोश व्यवस्था में पड़े परिवार के लोगों को एवं नौकरों को उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का डॉक्टर उपचार कर रहे हैं . पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और एक नौकर गायब है बाकी बेहोश व्यवस्था में मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक राघव के घर से लाखों रुपए गायब है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.