गुरुग्राम, 16 अक्टूबर।
हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज ‘जन विश्वास–जन विकास’ समारोह का आयोजन गुरुग्राम स्थित अपैरल हाउस, सेक्टर-44 में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य तथा वन, पर्यावरण व वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का लाइव संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा।
डीसी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन तथा एडीसी वत्सल वशिष्ठ के नेतृत्व में आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजन स्थल पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात एवं आमजन की सुविधा के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आयोजन में गुरुग्राम जिला से नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका तथा जिला परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
