मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, प्रदेश में तालाबों के पुनरूद्घार व लाइब्रेरी खोलने में किया जाएगा इस धनराशि का उपयोग
गुरूग्राम, 25 अप्रैल।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आज गुरूग्राम में दो कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएसआर फंड के तहत चार करोड़ रुपए व 61 लाख 06 हजार के चेक सौंपे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट को मिली इस धनराशि का उपयोग प्रदेश में तालाबों के पुनरूद्घार व लाइब्रेरी खोलने में किया जाएगा.
मुख्यमंत्री को इंडस टावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने चार करोड़ रुपए तथा पेरनो रिकॉर्ड इंडिया द्वारा 61 लाख 06 हजार रुपए धनराशि का चेक दिया. हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट को मिली इस धनराशि के सदुपयोग को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सिकरी व एडिशनल सीईओ गौरव सिंह भी उपस्थित रहे.