- गुरुग्राम, 3 अगस्त : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। इस वक्त हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। नूंह में बुधवार देर रात कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में कुछ लोगों ने 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
- पलवल में बुधवार रात 3 दुकानों, 2 धार्मिक स्थलों और एक टेम्पो में आग लगा दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ 5 FIR दर्ज की हैं। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद की गई हैं। हालांकि CET स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए इसमें आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 3 घंटे की छूट भी दी गई।
- दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को गुरुग्राम के पटौदी शहर की समस्त मार्किट की बंद होने की सूचना है, क्योंकि सोमवार को नूंह हिंसा के बाद से ही लगातार वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पटौदी के ही भोड़ाकला गांव में भी कल छुटमुट घटना के बाद तनाव बना हुआ है।