Sunday, May 19, 2024

घोटालों की सरताज है बीजेपी-जेजेपी सरकार100 करोड़ से कहीं ज्यादा बड़ा साबित होगा सहकारिता विभाग में हुआ घोटाला- हुड्डा

 

घोटालेबाजों के अभिभावक की तरह काम कर रही है सरकार

100 करोड़ से कहीं ज्यादा बड़ा साबित होगा सहकारिता विभाग में हुआ घोटाला

एफपीओ के नाम पर घोटालेबाजों ने लूटा किसानों का करोड़ों रुपया- हुड्डा

भिवानी, 6 फरवरीः बीजेपी-जेजेपी सरकार घोटालों की सरताज है। गठबंधन सरकार घोटालेबाजों के अभिभावक की तरह काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सहकारिता विभाग में उजागर हुए घोटाले पर टिप्पणी करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही एफपीओ घोटाला सामने आया था। उस मामले का जिक्र भी खत्म नहीं हुआ था कि इस सरकार का दूसरा घोटाला सामने आ गया। अगर मामले की निष्पक्षता से जांच हो तो यह 100 करोड़ से कहीं ज्यादा बड़ा घोटाला साबित होगा।

हुड्डा  भिवानी के सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर बयान जारी कर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में हुए घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है। इनमें से कई घोटालों की तो कभी ना खत्म होने वाली जांच चल रही है। कई घोटालों का खुलासा खुद कैग ने किया है और कई घोटाले ऐसे हैं, जिनके आरोप विपक्ष में रहते हुए खुद जेजेपी ने सरकार पर लगाए थे। पिछले 9 साल में सहकारिता और एफपीओ घोटाले से पहले इस सरकार में जमीन घोटाला, आयुषमान घोटाला, HSSC भर्ती, HPSC भर्ती, पेपर लीक, कैश फॉर जॉब, डाडम खनन, यमुना खनन, धान खरीद, फसल बीमा घोटाला, राशन आवंटन, सफाई कॉनट्रेक्ट, नगर निगम ठेके, अमृत योजना, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, शुगर मिल, HTET, गरीब बच्चों की छात्रवृति, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद जैसे अनगिनत घोटाले हो चुके हैं।

कोरोना काल में इस सरकार के दौरान शराब, जहरीली शराब, मेडिकल सामान खरीद और रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दिया गया। जनता का हजारों करोड़ रुपया घोटालेबाजों की जेब में जा चुका है। लेकिन किसी भी मामले में सरकार द्वारा उचित जांच व कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस द्वारा सड़क से लेकर विधानसभा तक इन मुद्दों को उठाया गया। लेकिन हर बार सरकार जांच से भागती नजर आई। इससे स्पष्ट हो जाता है कि सरकार खुद घोटालों की संरक्षक बनी हुई है।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page