Sunday, September 22, 2024

जयपुर से दिल्ली जाने वाले सावधान द्वारका एक्सप्रेस तीन महीने के लिए बंद लगेगा महाजाम

जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट जाने में लग सकता है जाम
द्वारका एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर का निर्माण कई जगह वाहनों के रास्तो में बदले
दिल्ली जयपुर हाईवे ने वाहन चालकों को रुलाया जाम में फंसे रहे कई घंटे |


गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा दिल्ली गुरुग्राम सीमा पर दिल्ली की हो शिव मूर्ति के पास द्वारका एक्सप्रेस हाईवे का फ्लाईओवर का निर्माण तेज कर दिया है और जयपुर से एयरपोर्ट दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ समय के लिए रास्ते बदले गए हैं जिसके चलते सुबह शाम जाम लगा रहता है। वहीं दिल्ली से जयपुर गुरुग्राम औद्योगिक क्षेत्र में जाने वालों के लिए भी परेशानी बननी शुरू हो गई है। अगर समय से 40 मिनट पहले नहीं निकले उद्योगों में काम करने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि दिल्ली पुलिस के अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने शिव मूर्ति के आसपस दिल्ली एवं हरियाणा में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है फिर भी अगर कोई वाहन चालक पुलिस एडवाइजरी को दरकिनार करता है तो वह जाम में फंस सकता है दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार गुरुग्राम सीमा से दिल्ली की ओर एयरपोर्ट की तरफ करीब तीन महीने के लिए कुछ रूट में बदलाव किया है कोई खास बदलाव नहीं है मात्र सर्विस रोड को चौड़ा कर मुख्य रोड को बंद कर दिया गया है जिससे निर्माण कार्य के समय कोई दुर्घटना न घट सके।

एयरपोर्ट पर जाने वालों को करना पड़ता सकता है जाम का सामना
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने के लिए जयपुर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों से सड़कों के माध्यम से आने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने दिल्ली जयपुर हाईवे को दोनों तरफ से 3 महीने के लिए बंद करने का ऐलान किया है और सर्विस रोड से वाहनों को निकालने की व्यवस्था की गई है लेकिन वाहनों की संख्या इतनी अधिक है कि जाम लगना लाजमी है क्योंकि प्रतिदिन दिल्ली जयपुर हाईवे से दिल्ली जाने वाले यात्री की संख्या करीब 5 लाख से अधिक है वही दिल्ली से जयपुर हरियाणा मुंबई एक्सप्रेस वे पर जाने वालों की संख्या करीब प्रतिदिन 8 लाख से 9 लाख बताई जाती है। वैसे तो एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री दिल्ली जयपुर हाईवे जिस समय सुचारू रूप से चलता था उस समय भी यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ता था लेकिन 3 महीने के लिए हाईवे बंद करने से और मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights