Sunday, May 19, 2024

दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी , बहुत जल्द ही होंगे श्री राम के दर्शन

दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली मे अगले महीने यानि 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू होने वाला है । जिसको ले कर दिल्ली मे तैयारी जोरों शोरों से चल रही है । दिल्ली की सब रामलीला समिति ने तैयारी शुरू कर दी है । रामलीला मंचन को ले कर ही लवकुश रामलीला कमेटी ने दिल्ली के मुखिया यानि मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवल से मुलाकात कर बात चित की । लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और चेयरमैन पवन गुप्ता , अंकुर गोयल और सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल मौजूद थे ।

बात चित के दौरान लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बैठक मे ये अपील की है की जो रामलीला मंचन होना है । उसमे लाउड स्पीकर बजने का टाइम 10 बजे तक ही होता है । उसको बढ़ा कर रात के 12 बजे तक कर दिया जाए । फिर उसके बाद मुख्यमंत्री ने आसवासन देते हुए कहा की रामलीला का मंचन रात के 12 बजे तक किया जाएगा । और इसके लिए बहुत ही जल्दी ही इसके लिए नोटिस भी जारी किया जाएगा ।

और रामलीला टीम ने MCD से जुड़ी बहुत सारी समस्या को बताया और कहा की देखा जाए तो बस 40 दिन के लिए ही कमेटियों को MCD ग्राउन्ड की बुकिंग देती है । लकिन कुछ जगह पर बस MCD ने 10 दिन के लिए ही अनुमति दी है । हम चाहते है की इसका समए बढ़ाना चाहिए । फिर सीएम केजरिवल ने ये कहा की इसके लिए हम बहुत जल्दी ही आदेश जारी करेंगे और और रामलीला कमेटियों के लिए जादा दिनों के लिए अनुमति दी जाए ।

और सीएम ने ये भी आसवासन दिया की MCD की और से रामलीला के ग्राउन्ड के आसपास दवाई का समुचित छिड़काओ भी किया जाएगा । ताकि मच्छर से परेसनी न हो । फिर सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया की दिल्ली के मुख्यमंत्री और दशहरा पर हर बार शामिल होते है । । हर साल के तरह इस बार भी शामिल होंगे । दिल्ली मे हर बार की तरह छोटी से बड़ी 650 के लगभग रामलीला होता है । इस से ही लाखों लोगों का रोजगार भी जुड़ा है ।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page