Monday, September 23, 2024

मोदी राज में देश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास का केंद्र बन रहा भारतीय रेलवे

32 करोड़ से होगा रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, मिलेगा नया लुक

  • रेवाड़ी, 6 अगस्त : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास के शुभारम्भ कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन, रेवाड़ी से शिरकत की। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन सहित हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों का लोक संस्कृति व आधुनिकता के समावेश के साथ पुर्नविकास किया जाएगा। इसके तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 32 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाकर कायाकल्प किया जाएगा, जिसके बाद रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को नया लुक मिलेगा। कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री ने देश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास में रेलवे की अहमियत के बारे मे बात करते हुए कहा कि आज की दिन भारतीय रेलवे इतिहास में ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही भारतीय रेलवे आमजन के सुख दुख का साथी रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल न केवल देश के भोगौलिक स्थानों को बल्कि विभिन्न प्रान्तों के लोगो को भावना के स्तर पर जोड़ने का काम करती रही है उन्होंने आगे कहा कि पूर्व की सरकारों में देश की जीडीपी व सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक भारतीय रेलवे को योजनाओं के नाम पर अपेक्षा का सामना करना पड़ा है।
  • डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश रेलवे के विकास में नए आयाम हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय रेलवे देश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास का केन्द्र बन रहा है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने अपने संबोधन में अगर कहा कि रेलवे विकास यात्रा में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के ऐतिहासिक महत्व वाली योजना सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास कार्य मे यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ संस्कृति सरंक्षण का ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अब छोटे शहरों के रेलवे स्टेशन में भी एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध होंगी जिनमें रेलवे स्टेशन की इमारत का आधुनिकीकरण, आगमन व निकास के लिए अलग स्थान, पार्किंग की अत्याधुनिक सुविधाएं, 12 फुट चौड़े फुटओवर ब्रिज, दिव्यांगजनो के लिए विशेष सुविधाएं व उत्कृष्ट साजसज्जा शामिल रहेंगी। डा. बनवारी लाल ने विकास के इसी क्रम में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का आभार व्यक्त किया। समारोह में भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। रेलवे स्टेशन पुर्नविकास कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने मेवात की घटना पर विपक्षी दलों को संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करने की नसीहत देते हुए कहा की विपक्ष के नेता सवेंदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के बजाए शांति के लिये अपील करे।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights