Sunday, May 19, 2024

विश्व कप 2023 : इंग्लैंड बनाम नेदरलॅंड्स

दिल्ली, 9 नवंबर : बुधवार को इस विश्व कप का 40वां मैच इंग्लैंड और नेदरलॅंड्स के बीच खेला गया | यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया | इस मुकाबले में इंग्लैंड ने नेदरलॅंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से हराया |

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया | यूँ तो जब भी इंग्लैंड की टीम नेदरलॅंड्स के सामने होती है तो इंग्लैंड की जीत उस मुकाबले में पहले से ही तय मानली जाती है परन्तु यह विश्व कप में इंग्लैंड और नेदरलॅंड्स ने इस मैच से पहले तक 7-7 मुकाबले खेले थे और उनमे नेदरलॅंड्स को 2 तो वहीं इंग्लैंड को केवल एक जीत मिली थी और इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप में अब तक अंक तालिका में सबसे नीचे यानि 10वें पायदान पर चल रही है इसलिए सभी को इंग्लैंड की टीम से कुछ खास उम्मीदें नई थी परन्तु इंग्लैंड की टीम ने सबका भरोसा जीतते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया |

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की तरफ़ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज़्यादा 108 रन बनाए साथ ही डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने 87 और 51 रन बनाए और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए और नेदरलॅंड्स की तरफ से गेंदबाज़ी में बास देलीडे ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए साथ ही में आर्यन दत्त और लोगन वन बीक ने 2-2 विकेट लिए |

इस मैच की दूसरी पारी में नेदरलॅंड्स टीम 37.2 ओवरों में केवल 179 रन बनाकर आलऑउट हो गई | नेदरलॅंड्स की तरफ से बल्लेबाज़ी में तेजा निदामानुरू ने सबसे ज़्यादा 41 रन बनाए और इस खिलाडी के अलावा कोई और खिलाड़ी ज़्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाया | इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी में आदिल रशीद और मोईन अली ने 3 , डेविड विली ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 लिए | इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच का ख्रिताब बेन स्टोक्स को दिया गया |

आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद अंक तालीका में इंग्लैंड 8 मैचों में 2 जीत के साथ सातवें और नेदरलॅंड्स 8 मैचों में 2 ही जीत के साथ दसवें स्थान पर पहुँच गई है |

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page