Sunday, September 22, 2024

सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सहित पांच पर मुकदमा दर्ज ,पुलिस हिरासत में हो गई थी युवक की मौत

  • सिरसा,30 जुलाई : जिला के कालांवाली थानार्गत गांव देसुमलकाना निवासी युवक गुरप्रीत की पुलिस कस्टडी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शनिवार शाम को गिरफ्तार किया था। परिजनों ने अस्पताल के बाहर जिला पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस लम्बी जद्दोजहद के बाद इस सिलसिले में एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सहितपांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं मेंं कालांवाली पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया तब परिजन पोस्टमार्टम को राजी हुए। रविवार सांय न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित अहलावत की मौजूदगी में नागरिक अस्पातल के तीन चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इस बोर्ड में डॉक्टर आर. के. दहिया,डा.हरप्रीत कौर व डा.अमित शामिल थे। तत्पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
  • नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर मौजूद गांव देसू मलकाना निवासी मृतक गुरप्रीत के पिता सरोतम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को उसका बेटा गुरप्रीत सिंह खेत से ट्रैक्टर लेकर घर के पास पहुंचा तो यकायक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसे अपने साथ सिरसा ले गई। वहीं कुछ घंटों के अंतराल के बाद परिजनों को आढ़ती द्वारा गुरप्रीत की मौत होने की सूचना दी गई। गुरप्रीत के परिजन नछत्तर सिंह व दया सिंह ने आरोप लगाए कि गुरप्रीत को पुलिस कस्टडी में लेकर मारा-पीटा गया है। इस कारण से गुरप्रीत की मौत हुई है। पुलिस गुरप्रीत को झूठे केस में फंसाना चाहती थी। इस पर गुरप्रीत नहीं माना, जिसके चलते पुलिस ने गुरप्रीत को बिना किसी अपराध के घर से उठाया है। उन्होंने बीच रास्ते में पुलिस से गुरप्रीत द्वारा किए गए अपराध के बारे में पूछने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उनकी एक न मानी। कुछ घंटों के बाद आढ़ती ने फोन कर बताया गया कि गुरप्रीत की मौत हो गई है। सूचना पाकर पारिवारिक सदस्य आढ़ती सहित सभी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कठोर यातनाएं देकर एक निजी अस्पताल में इलाज के बहाने छोड़कर चले गए जहां उसकी मौत हो गई।
  • मृतक युवक के परिजनों व अन्य सहयोगी ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध के बाद एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी दाताराम,सहायक उप निरीक्षक जसवीर सिंह,सहायक उप निरीक्षक हरलीत सिंह,इएचसी ङ्क्षबदर सिंह,सीटी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना कालांवाली में भादसं की धारा 302,342,365,149,148 व 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
  • जब इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा से पूछज्ञ गया तो बताया कि फिलहाल पांच पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ है,शाम तक मिली रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी तब तक सभी पुलिस कर्मी अपने पदों पर काम करते रहेंगे। वहीं एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी दाताराम ने बताया कि गुरप्रीत को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गांव देसुमलकाना गई थी। जैसे ही गुरप्रीत को पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया तो उसका स्वास्थ्य बिगडऩे लगा। बिगड़ती हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां गुरप्रीत की मौत हो गई। मृतक गुरप्रीत चिट्टे नशे का आदि था।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights