Sunday, May 19, 2024

स्वदेशी लड़ाकू विमान से पीएम मोदी ने भरी उड़ान

स्वदेशी लड़ाकू विमान से पीएम मोदी ने भरी उड़ान

PM Modi In Tejas : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (25 नवंबर ) को बंगलुरू में एक तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इस उड़ान के बाद उन्होंने कहा है कि गर्व है हम किसी से कम नहीं है। तेजस स्वदेशी लड़ाकू विमान है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

दरअसल पीएम मोदी शनिवार (25 नवंबर ) को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गये थे। पीएमओ के मुताबिक वो तेजस जेट की मैन्यूफैक्चिरिंग हब (विनिर्माण) का निरिक्षण करने के लिए पहुंचे थे। बता दे कि भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस की दुनिया भर में धूम है। कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है। अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-2-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था। वायुसेना ने एचएएल से 123 तेजस विमानों का ऑर्डर दिया है जिसमें 26 विमान डिलिवर किए जा चुके हैं। ये सभी तेजस मार्क-1 हैं। आने वाले दिनों मे एचएएल इन विमानों के और अपग्रेडेड वर्जन वायुसेना को सौंपेगी जिनकी डिलीवरी 2024 से लेकर 2028 के बीच की जाएगी।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page