- -एसडीएम रविंद्र यादव ने आमजन से किया आह्वान, बाल श्रम की रोकथाम के लिए समाज का जागरूक होना जरूरी
- गुरुग्राम, 29 जून, जिला में बाल श्रम की रोकथाम के लिए डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला बाल सरंक्षण इकाई एवं श्रम विभाग गुरुग्राम द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर जागरूकता अभियान में निरंतर लोगों का सहयोग मिल रहा है। वीरवार को गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव व नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने अभियान में हस्ताक्षर कर आमजन से बाल श्रम की रोकथाम के लिए आह्वान किया। बता दें कि एडीसी हितेश कुमार मीणा ने 21 जून को विकास सदन से इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी। अभियान में सीआरवाई एनजीओ व शिक्षित जीवन सुरक्षित जीवन सोसाइटी का सहयोग भी लिया जा रहा है।
- एसडीएम रविंद्र यादव ने जागरुकता हस्ताक्षर अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कहा कि बाल मजदूरी रोकथाम और बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए जनता का जागरूक होना जरूरी है। समाज के जागरूक होने पर ही बच्चों को बाल मजदूरी की स्थितियों से उबारा जा सकता है और उनके अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना आवश्यक है। बच्चों को उनका अधिकार दिलाने में जनता का सहयोग जरूरी है। ऐसे में आमजन में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। इसमें लोगों को जागरूक करने के साथ ही बाल मजदूरी के संबंध में कोई जानकारी होने पर आगे क्या कार्रवाई की जानी चाहिए इस बारे में उनका ज्ञानवर्धन भी किया जाता है।
- रविंद्र यादव ने कहा कि हम सभी को इसी मानसिकता में बदलाव लाते हुए उनके बचपन को सहेजना होगा। उन्होंने कहा कि बाल श्रम क़ानूनन अपराध एवं सामाजिक कलंक भी है। इसको रोकने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।