रोहतक,हरयाणा | 6 नवंबर 2023 – अगले साल हरीयाणा में विधानसभा के चुनाव होने है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारियां जोरों -शोरों से शुरू कर दी है| जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरयाणा के रोहतक दौरे पर पहुंचे थे। अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोहतक में 11 हजार नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के पास भी इतना बड़ा संगठन नहीं है जितना आम आदमी पार्टी के पास है।

बीजेपी पर केजरीवाल का हमला
अरविंद केजरीवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,दिल्ली और पंजाब में हो रहे शानदार कामों को हरियाणा के घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन तैयार है। आगे बीजेपी पर तंज कस्ते हुए केजरीवाल ने कहा, देश में कीचड़ फैला हुआ है, जिसमें कमल खिल रहा है. झाड़ू से कीचड़ साफ करो, कमल खिलना बंद हो जाएगा। अगर कांग्रेस और बीजेपी दिल्ली में काम करती तो दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी को क्यों चुनते, असली देश भक्ति वही है कि आपको केंद्र में बैठी सरकार को हराना है।
‘भ्रष्टाचारी वो जो ईडी के डर से बीजेपी में चला गया’
केजरीवाल ने मोदी को गेहरते हुए कहा- ED ने जिसे जेल में डाल दिया आज भ्रष्टाचारी वो नहीं, भ्रष्टाचारी वो है जो ED की डर से बीजेपी में चला गया और जो बीजेपी में नहीं गया वो है कट्टर ईमानदार।