श्राद्ध की अमावस्या पर योजना
श्राद्ध की अमावस्या पर गायों के उपचार व देखभाल के लिए पशु पालन विभाग व नगर परिषद ने बनाई टीमें
- भिवानी, 12 अक्टूबर। श्राद्ध की अमावस्या के दिन 14 अक्टूबर को रोटी, खीर, हलवा व पूरी आदि तली हुई चीजें खिलाने से गायों की होने वाली अकाल मौत को रोकने को लेकर एडीसी एवं डीएमसी अनुपमा अंजलि के निर्देशानुसार नगर परिषद व पशु पालन विभाग के चिकित्सकों की शैड्यूल बनाकर ड्यूटी लगा दी गई है। पशु चिकित्सकों की सात टीम बनाई गई है और अमावस्या पर बेसहारा गायों को बाड़े में छोडऩे के लिए नगर परिषद की पांच टीमें बनाई गई हैं, जिनमें करीब 50 कर्मचारी लगाए गए हैं।
- पशु पालन विभाग को निर्देश
उल्लेखनीय है कि एडीसी श्रीमती अंजलि ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में शहरी स्थानीय निकाय और पशु पालन विभाग को निर्देश दिए थे कि वे श्राद्घों के दौरान विशेषतौर 14 अक्टूबर को अमावस्या के दिन रोटी, खीर, हलवा और पूरी के सेवन से गायों की होने वाली अकाल मौत को रोकने के लिए अपने-अपने विभाग की टीमों का गठन करें। एडीसी ने पशु पालन विभाग को पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने और शहरी स्थानीय निकाय विभाग को बेसहारा गायों को गौशालाओं में भिजवाने के साथ-साथ गौरक्षा दल के साथ मिलकर शहर में अन्य अस्थाई बाड़ों में भिजवाने के निर्देश दिए थे ताकि लोग अमावस्या पर सडक़ों व गलियों में घूमने वाली गायों को रोटी, खीर, हलवा और पूरी न खिलाएं, जिससे उनकी मौत होती है। एडीसी ने इसके लिए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए थे।
बॉक्स
शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने बनाई पांच टीमें
अमावस्या पर बेसहारा गायों को बाड़े में छोडऩे के लिए नगर परिषद की पांच टीमें बनाई गई हैं, जिनमें करीब 50 कर्मचारी लगाए गए हैं। खाली प्लाट व बाडे की व्यवस्था के लिए नगर परिषद की टीमों का ऑल आवर इंचार्ज सफाई निरीक्षक विकास देशवाल बनाया गया हैं, जिसका मोबाइल नंबर 8295777118 है। इसके अतिरिक्त प्रति टीम में एक सुपरवाईजर भी लगाया गया है।